Paytm Se Paise Kaise Kamaye :- इस लेख में हम बात करेंगे part time income के एक ऐसे सोर्स के बारे में जहां पर आप बिना कोई investment के अपना कुछ खाली समय देकर के आप उसके बदले में महीने के ₹30,000 तक आप कमा सकोगे और वह भी किसी paytm से जो कि आप सभी लोग यूज करते हैं। काफी ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है और इसमें आप paytm के सर्विस एजेंट बनकर कि उसके जरिए आप कमाई कर पाओगे। तो इस लेख में हम पूरा प्रोसेस देखेंगे। कैसे हमें इसके लिए अप्लाई करना है। कैसे कैसे हमारी earning होगी
फ्री पेटीएम कैश ऐप
सबसे पहले तो paytm डॉटकॉम फ्लैश पीएसए पर आ जाना है। यहां पर आप देखोगे कि paytm service agent बनकर के। जैसे कि मैंने आपको बताया था कि महीने के ₹30,000 तक आप कर सकते हो। अब यह जो काम है आप चाहो तो फुल टाइम कर सकते हो या फिर अगर आपके पास में ज्यादा समय नहीं रहता तो यह जो काम है आप पार्ट टाइम में भी कर सकते हो। अगर आप हाउसवाइफ हो, student हो या फिर आप कहीं job करते हो तो उससे जो भी आप खाली समय बचता है
वह समय आप यहां पर देकर के paytm के सर्विस एजेंट यानी कि psa बन करके आप इनके जरिए अर्निंग कर सकते हो। पेटीएम। आज की डेट में हम आप सभी लोग पेमेंट करने के लिए यूज करते हैं। उसमें जो भी सर्विसेज दी गई हैं उनको तो यूज वैसे भी करते हैं। तो बेसिकली यही आप सभी को काम करना है कि paytm के जो भी प्रोडक्ट्स हैं, जो भी सर्विसेस है उनके बारे में आपको लोगों को बताना है और उसके बदले में आप सभी की कमाई होनेवाली है कि paytm का जो क्वाडकोर होता है,
आप यह जो सर्विस लोगों को प्रोवाइड कर सकते हो कि क्वाडकोर जो भी स्माल वेंडर्स होते हैं बहुत सारे दुकानदार हैं जहां पर जाकर के। यह क्यूआर कोड अगर आप पेस्ट करोगे तो उसके बनने में आप सभी को यहां पर एक्टिवेशन का जो पैसा है वह मिलने वाला है। इसी के साथ में पेटीएम के जो साउंड बॉक्स होते हैं जो कि मोस्टली। आपने देखा होगा कि बहुत सारे वेंडर आज की डेट में जो साउंड बॉक्स होता है जो काफी कम कन्वेंट होता है। जब भी पेमेंट रिसीव होता है तो उसके जरिए साउंड से उन्हें पता लग जाता है तो यह भी साउंड बॉक्स आप इंस्टाल कर सकते हो। इस पर भी आप सभी को काफी अच्छा कमीशन मिलता है। इसी के साथ में paytm अपनी कार्ड की मशीनें भी ऑफर करता है।
Google Se Paise Kaise Kamaye – 2 तरीके से हरकोई कमा रहा है|
paytm se paise kaise kamaye game khel kar
मर्चेंट्स को आप यह भी ऑफर कर सकते हो फास्टैग की जो सर्विस है वह भी आप लोगों को प्रोवाइड कर सकते हो। आप किसी के साथ नीचे की तरफ जाओगे तो यहां पर आप देखोगे कि कई सारे और भी सर्विसेस दी गई हैं जो कि है जैसे कि उनको बिल पेमेंट करना है। कुछ टिकट बुकिंग की जो सर्विस है वह भी आप चाहो तो प्रोवाइड कर सकते हो और उसके बदले में भी आप सभी को कमीशन मिलने वाला है। जैसे कि आप देखोगे कि कई सारी सर्विसेस यहां पर दिखाई गई है। मूवी टिकट बुक करना हो, मोबाइल रिचार्ज करना हो, केबल टीवी या फिर गोल्ड लोन देना हो, इंश्योरेंस बैंक यहां पर आप सारे हम देख रहे कि यह जो सर्विसेस है
paytm se paise kaise kamaye in hindi
आप लोगों को ऑफर कर सकते हो तो पार्ट टाइम इनकम का एक काफी अच्छा सोर्स है। तो अब हम डिस्कस कर लेते हैं कि इस सर्विस के लिए कौन कौन लोग अप्लाई कर सकते हैं। तो यहां पर अगर आपकी एज 18 साल से ऊपर है तो आप एलिजिबल हो इसके लिए अप्लाई कर सकते हो। साथ में आपके पास में अपना स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें कि आपको पेटीएम की तरफ से एक्टिवेशन होने के बाद में एक मोबाइल एप्लीकेशन दी जाएगी। जिसके बाद में आप सभी को उस एप्लीकेशन के थ्रू ही सारे काम करने हैं। इसी के साथ में आपके पास में कम्युनिकेशन की जो है थोड़ा सा स्किल होनी चाहिए साथ में आपकी जो है लोगों के बीच में पकड़ अच्छी है तो आप इसके जरिए अच्छा कवरेज कमीशन कर सकते हो। तो अब अगर आपको paytm के साथ में जुड़ना है तो सबसे पहले तो आपको यहां पर जो फॉर्म में आपको अप्लाई करने का प्रोसेस दिखाऊंगा उस तरीके से अप्लाई कर लोगे। उसके बाद में आप सभी को paytm की तरफ से ट्रेनिंग प्रोवाइड की जाएगी। जिसके बाद में आपका जो कोड है वह एक्टिवेट हो जाएगा। paytm की जो एजेंट लेस एप्लीकेशन है उसमें आप उसके बाद में लॉगिन कर पाओगे। तो एजेंट बनने के लिए नीचे की तरफ यहां पर आपको लिंक दिया गया है। paytm service agent का लाइन नाउ का ऑप्शन दिया गया है। इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है तो
Bina Investment Paise Kaise Kamaye – ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?
paytm se paise kaise kamaye hindi
- यहां पर आप सभी से आपका जो नेम है वह मांगा जाएगा।
- मेल फीमेल जो भी जेंडर है वह आपको फिल करना है।
- इसके बाद में आप सभी को अपना जो भी स्टेट है इस लिस्ट में से सेलेक्ट कर लेना है।
- जिस भी आप शहर से हो अपने शहर का नाम आपको यहां पर फिल करना है।
- आपको अपने एरिया का पिनकोड।
- इसी के साथ में अपनी जो ईमेल आईडी है वह आपको यहां पर फिल कर लेनी है।
- अपना फोन नंबर फिल करना है
- और यहां पर आपकी जो भी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन है इस लिस्ट में से आपको चूज कर लेना है।
- टेंथ, ट्वेल्थ या फिर कोई डिग्री या डिप्लोमा आपने कर रखा है। यहां पर आपको चूज कर लेना है।
- आपके पास में अपना खुद का एंड्रॉइड मोबाइल फोन है तो आपको यहां पर यस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद में आप सभी को जैसे कि मैंने बताया था कि एक ट्रेनिंग भी दी जाए तो यहां पर कई सारे टाइमिंग के शिड्यूल दिए गए हैं
जिसमें कि आप जिस भी टाइम पर फ्री हो आप यहां पर वह टाइम स्लॉट सलेक्ट कर सकते हो और आपको इस अर्निंग सोर्स के बारे में कहां से पता लगा। तो यहां पर सोशल मीडिया का जो ऑप्शन है इसे आपको चूज करना है। फिर आपको यहां पर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। तो इतना करते ही आप सभी के सामने थैंक्यू का जो मैसेज है वह आ जाता है। आपकी जो कांटेक्ट डिटेल्स यहां पर बीएसए के लिए सबमिट हो चुकी है आप paytm की तरफ से आपको जो वेबिनार का टाइम आपने चूज किया है उस टाइम पर आपको एसमएस के थ्रू नोटिफिकेशन मिल जाएगा। आपको वेबिनार को ऑनलाइन ज्वाइन करना होगा उसमें आप सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद में आप सभी का पीएसए कोड एक्टिवेट हो जाएगा। जिसके बाद में आप paytm की जो सर्विसेस है वह लोगों को प्रोवाइड कर सकोगे।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोग paytm se paise kaise kamaye के बारे में समझ गए होंगे अगर मेरे भाई फिर भी आपको कही दिक्कत आ रही है तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते है|